Comfort zone: – A situation where one feels safe or at ease
ऐसी स्थिति जहां कोई सुरक्षित या सहज महसूस करता है
“You never change your life until you step out of your comfort zone; change begins at the end of your comfort zone”
Let’s Begin…………..
Comfort Zone एक ऐसी स्थति है, जंहा हम सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करते है, eg. आप अपने office में अपनी position से खुश है या मैं ऐसा कहू की ,आप promotion के लिए वो काम नहीं करते है, जो आप को करना चायिये, तो आप comfort zone में है, आप hard work नहीं करना चाहते है, आप अपने regular work में ही busy रहते है, या उसे ही करना चाहते है, तो आप को अपने comfort zone से बाहर आने की जरुरत है|
आज हम ये जानेगे की comfort zone में रहने से क्या नुकसान हो सकता है, इससे पहले हम ये जानते है, की हम comfort zone में क्यों रहते है, या हम कब इस zone में आ जाते है |
- आप comfort zone में अपने आप को खुश पाते है
- इसमें आप को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है,
- आप को Challange से डर लगता है,
- आप को अपने आप पर भरोसा नहीं होता है,की आप कोई दूसरा काम भी कर सकते है,
- आप Risk लेना नहीं चाहते है, eg. आप सोचते है की यदि में कुछ नया करू और उसमे सफल नहीं हुआ तो लोग क्या कहेंगे…….. आप जब भी लोगो की चिंता करेंगे तब तब आगे नहीं बढ़ पाएंगे…..
- कभी कभी हमें मालूम भी नहीं होता है, की हम comfort zone में है, ये situation सबसे Danger होती है,
A comfort zone is a beautiful place but nothing ever grows there.
comfort zone एक खुबसूरत जगह है, लेकिन वंहा किसी की Growth नहीं होती है.
Disadvantage of Comfort Zone
- It’s keeping you from growth- आप की growth रुक जाती हे, जीवन में जीने और खुश रहने के लिए हमारी growth का होना जरुरी है, और इसके लिए आप का move करना जरुरी है, यानि comfort zone से बाहर निकलना, लेकिन जितनी देर आप comfort zone में रहेंगे, आपकी growth रुकी रहेगी|
- It’s keeping you from trying new things– यह आपको नई चीज़ों को आज़माने से रोकता है, हमारी life का सिर्फ एक ही उद्देश्य होता है, की हम हमारे Passion के हिसाब से काम करे, लेकिन जब हम comfort zone में होते है, तो हम हमारे passion के हिसाब से काम नहीं कर पाते है, और जब हम कुछ नया नहीं करेगे तो हमारी progress नहीं होगी |
- You lost your uniqueness and become like any other:- हम सब में एक छुपी हुई प्रतिभा होती है, उस प्रतिभा का उपयोग हम comfort zone से बाहर आ कर ही कर सकते है…. यदि आप ने ऐसा नहीं किया तो आप की progress नहीं होगी और इसके लिए आप ही जिम्मेदार होंगे|
- You are simply surviving– बस जी रहे है……
- You are just going through life, not growing through life– life को जीने के लिए growth का होना जरुरी है, यदि आप ऐसा नहीं करते हे तो आप सिर्फ जी रहे है…..
- You normally start procrastinating things:- आप की आदत सिर्फ और सिर्फ काम को टालने की बन जाएगी|
- You are settling for less, whereas you deserve more– यदि आप आपने आप को comfort zone से बाहर नहीं निकाल पाएंगे, तो आप को जो मिल रहा है, उसमे ही खुश होना पड़ेगा…. क्या आप ऐसा चायेंगे …… नहीं न……
- You will regret being in comfort zone– एक दिन ऐसा आएगा जब आप पछताओगे की क्यों नहीं में इस comfort zone से बाहर निकला….. यदि आप life में regret नहीं करना चाहते है… तो मेरी अगली post जरुर पढ़े, जिसमे हम जानेगे की comfort zone से बाहर कैसे निकलना है….
- यदि आपने इस lockdown के period में भी कुछ नया नहीं किया या नया नहीं सिखा है, तो आप comfort zone में है, ये आप के लिए खतरे की घंटी है, उठिए और अपने passion को ढूंड कर उस पर काम करना शुरू कर दीजिए…. आप normal life जीने के लिए नहीं है….. standup and do it for yourself and for your family, you and your family deserve more……
तो अब हम जानते हैं कि Comfort Zone is a Danger Zone और हम इस Comfort Zone से बाहर आना चाहते हैं।