Self-Improvement

Never stop learning, because life never stops teaching

What is Self-Improvement

Self-improvement is the improvement of one’s knowledge, status, or character by one’s own efforts.

इसे हम थोडा detail में समझते है….

हम Self-improvement के बारे में तभी सोच सकते है, जब हम  ये मानने के लिए तैयार हो की, हम मैं भी कुछ कमिया हो सकती है, और self-improvement की आवश्यकता है,क्यों की कोई भी person Perfect नहीं होता है, लेकिन हम कोशिश कर के अपनी कमियों को दूर कर सकते है|

What we need to do for Self Improvement

  1. Self-Control- सबसे पहले हमें अपने आप पर control करना होगा, क्यों की हमें जब भी self-improvement का ख्याल आता है, तो हम आज की बजाय कल पर टाल देते है, यदि आप चाहते है की आप में improvement आये, तो इसके लिए आप को सबसे पहले अपने आप पर control करना होगा
  2. Do little more – Self Improvement के लिए आप को कल से बेहतर करना होगा, इसके लिए ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है, बस आप को, अपने बीते हुए कल से थोडा ज्यादा करना होगा, Little Bit….More……….
  3. Paint yourself with  New Skills– जब घर में हम Paint कराते है, तो घर नया जैसे लगने लग जाता है, जबकि घर तो पुराना ही होता है, ठीक वेसे ही हमें भी नए Paint…….. यानी की New Skills की जरुरत है self –improvement के लिए,  Learn New Skills……. For better tomorrow…………
  4. Develop a new habit- कहते है की आदत बदलने से लोग बदल जाते है, Self-improvement के लिए हमें हमारी आदत को बदलना पड़ेगा, हमें हमारी regular आदत को change करना है,यदि आपकी आदत Books पढने की नहीं है, तो Start reading books for Self-Improvement, क्यों की Books पढने से आपका knowledge ही बढेगा, आप मेरी post HABIT- change your Habit, Change Your Life  वाली post पढ़ सकते है|
  5. Set Goal or Target- आप self-improvement के लिए goal set करे, क्यों की जब तक आप कोई goal set नहीं करेंगे, तब तक क्या करना है, मालूम नहीं होगा और आप अपने goal की तरफ आगे नहीं बढ़ पाएंगे|
  6. Positive Self-Talk- हमारा mind 24*7 चलता ही रहता है, हम दिन भर कुछ न कुछ सोचते ही रहते है, Negative or Positive,….. बस हमें केवल positive ही सोचना है या मैं ऐसा कहू आप जब भी अपने आप से बाते करे, तब आप positive ही बात करे, ऐसा करने से आपके mind में positive विचार आयेंगे और उसका result भी positive ही आएगा|
  7. Ask Questions- जब तक आप पूछेंगे नहीं, आप को पता नहीं चलेगा की, आप को क्या करना है, कैसे करना है, कब करना है, अपने आप से ये सवाल पूछे, सवाल पूछने से आप की जानकारी ही बढेगी, और यदि कुछ कमी हुई तो आप उसमें सुधार कर सकते है|
  8. Be Ready for Changes- हम change से डरते है, यदि आप self-improvement चाहते है तो आप को change के लिए हमेशा तैयार रहना होगा, ये change कुछ भी हो सकता है जैसे सुबह जल्दी उठना, TV नहीं देखना, exercise करना और वो सब Changes जो आपको डराते हो.
  9. Leave your Comfort Zone- Self-Improvement के लिए आपको अपने Comfort Zone से बाहर आना होगा|Comfort Zone- The way to come out of it.
  10. Believe in Yourself-लोगो को अपने आप पर भरोसा ही नहीं होता है, की वो भी कर सकते है, अपने आप पर भरोसा करना की, मैं कर सकता हूँ, ऐसा सोचना भी अपने आप में एक नई energy भर देता है|

इस तरह आप अपने आप में Improvement ला सकते है, बस आवश्यकता है तो अपने आप पर भरोसा करने की और एक कदम बढ़ाने की…….

If you want success, throw few things in dustbin

If you want to be successful in your life, you need to throw few things in the dustbin permanently…. And the list is here….

  1. What people will think or say…. “Log kya kahenge” has killed more dreams than anything else in the world.
  2. I can’t do it.
  3. My luck is not with me.
  4. I don’t have enough time.
  5. I don’t have enough money.
  6. Your comfort zone.
  7. Your fear of failure.
  8. Self – Doubt.
  9. Negative people or thoughts.
  10. Your past.
  11. Your list of excuses for not doing things.
  12. Procrastination.
  13. I didn’t get the right opportunity.

And the list of things which will make you successful is here…. https://shikshak.online/2018/06/22/453/

“The difference between who you are and who you want to be is what you do.”

Push yourself, because no one else is going to do it for you.

Great things never come from comfort zones.

Success doesn’t just find you. You have to go out and get it.

Do something today that your future self will thank you for.

Thanks

© All rights Reserved

Manish Malu

%d bloggers like this: